30 हजार से अधिक ऑनलाइन बुकिंग, होम डिलेवरी सिर्फ 11 हजार
शहर में टोटल लॉक डाउन के दौरान किराने की होम डिलेवरी के लिए दो दिन में 30 हजार से अधिक ऑनलाइन बुकिंग आई है जिनमे से 11 हजार से अधिक घरों में होम डिलीवरी के माध्यम से फल, सब्जी, और किराना के समान को उपलब्ध कराया जा चुका है। इसमें से 5500 डिलेवरी मंगलवार को की गई। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी डीके वर्मा ने बताया कि दैनिक उपयोग के सामान की डिलेवरी को प्राथमिकता दी जा रही है। प्रशासन ने सलाह दी है कि लोग केवल बहुत जरूरी सामान ही बुक कराएं ताकि सभी जरूरतमंदों को समय पर सामान मिल सके।धिक ऑन लाइन बुकिंग आई है जिनमे से 11 हजार से अधिक घरों में होम डिलीवरी के माध्यम से फल, सब्जी, और किराना के समान को उपलब्ध कराया जा चुका है। उधर, भोपाल किराना व्यापारी महासंघ के महासचिव अनुपम अग्रवाल ने बताया कि शहर के थोक बाजारों में किराना सामग्री का भरपूर स्टॉक है। लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। लॉकडाउन खुलते ही सप्लाई शुरू हो जाएगी